लखीमपुरखीरी, जून 6 -- पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट गांवों में जहां तेज हो गई है। वहीं राज्य निर्वाचन आयोग ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के अलावा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की नियुक्ति कर दी गई है। इसके अलावा अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, समन्वयक अधिकारी व सहायक समन्वयक अधिकारियों की नियुक्ति की जा चुकी है। अब बीएलओ के नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। बीएलओ की नियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है। पंचायत चुनाव के लिए सभी एसडीएम को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। तहसीलदार को अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा बीडीओ को ब्लॉक के समन्वयक व एडीओ पंचायत को सहायक समन्वयक की जिम्मेदारी दी गई है। निर्वाचक रजिस...