संभल, जुलाई 18 -- हजोई कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई की संयुक्त अध्यक्षता में गुरुवार को कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस प्रशासन एवं विभागीय अधिकारियों को आगामी ग्राम पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। थाना नखासा के देहपा क्षेत्र में अवैध शराब की शिकायत पर डीएम और एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र के ढाबों, होटलों पर औचक छापेमारी कर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही कार्रवाई की जानकारी अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को देने को कहा। एनडीपीएस, गैंगस्टर, आबकारी अधिनियम और जुआ जैसे अपराधों पर भी गहन चर्चा हुई। भूमाफिया और गैंगस्टर प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर निरोधात्मक कार्रवाई को तेज करने के निर्देश जारी किए गए। आगामी...