लखनऊ, सितम्बर 15 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता राष्ट्रीय लोकदल की प्रदेश इकाई ने यूपी में पंचायत चुनाव की तैयारी के लिए अपने सभी जिलाध्यक्षों को पांच सदस्यीय समिति गठित कर उसकी सूची तत्काल पार्टी के प्रदेश मुख्यालय भेजने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में रालोद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामाशीष राय ने बताया कि पार्टी ने संगठन को मजबूत करने एवं आगामी पंचायत चुनाव और 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम तय किए हैं। रामाशीष राय ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल आपदा की घड़ी में सदैव जनता के साथ खड़ा रहा है। पंजाब में आई भीषण बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए आज लखनऊ से राहत सामग्री भेजी गई है। डॉ. राय ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह ने सबसे पहले पंजाब ...