चम्पावत, जुलाई 18 -- चम्पावत। जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर राजकीय ऑडियोटोरियम में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। सीडीओ डॉ. जीएस खाती की अध्यक्षता में आयोजित इस प्रशिक्षण में विकासखंड पाटी के समस्त नामित मतदान कार्मिकों ने सहभागिता की। प्रशिक्षण में सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट , मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ सहित कुल 117 मतदान पार्टियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रतिभागियों को मतदान प्रक्रिया से पूर्व, मतदान के दौरान और मतदान उपरांत की सभी आवश्यक प्रक्रियाओं की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण सत्र के दौरान विशेष रूप से मतदान सामग्री की सूची का सत्यापन,आवश्यक प्रपत्रों की पूर्ति, मतदान अभिकर्ता की नियुक्ति, पीठासीन अधिकारी की डायरी संधारण, मतपत्र लेखा, पेपर सील लेखा एवं सुभि...