मिहींपुरवा (बहराइच), दिसम्बर 7 -- यूपी सरकार में पंचायतीराज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि सभी लोग एसआईआर फार्म जरूर भरें। इससे छूटने पर काफी परेशानी उठानी पड़ सकती है। उन्होंने पंचायत चुनाव को लेकर भी महत्वपूर्ण बात बताई। राजभर बोले, जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख का चुनाव जनता के द्वारा किया जाना चाहिए, जिससे गरीबों को अधिक से अधिक भागीदारी मिल सके। इस दौरान राजभर ने समाजवादी पार्टी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि आरक्षण का सबसे ज्यादा नुकसान समाजवादी पार्टी ने किया। मुस्लिम समाज के लोग भाजपा सरकार को हराने में लगे रहते हैं। जिस मुस्लिम समाज ने चार बार अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव को मुख्यमंत्री बनाया वह केवल समाजवादी पार्टी के लिए लोडर हैं वहां मुस्लिम समाज लीडर नहीं है। सरकार शीघ्र महिलाओं के कोटे का 33 प्रतिशत आरक्षण लागू कि...