देवरिया, जुलाई 18 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिला पंचायत परिसर में शुक्रवार को जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश चंद त्रिपाठी के आवास पर आगामी पंचायत चुनाव को लेकर बैठक सम्पन्न हुई। इसमें पंचायत चुनाव को लेकर तैयारी पर चर्चा हुई। भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि आने वाले समय में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने हैं। बीते दिनों पार्टी ने तमाम अभियान चलाकर पार्टी की नीतियों, योजनाओं और कार्यों को जनता के बीच रखा है। त्रिस्तरीय चुनाव में अब कुछ ही महीने बच्चे हैं इसलिए हम सभी को अभी से इसके लिए तैयारी कर लेनी चाहिए। परिसीमन का कार्य भी शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि हर बूथ और शक्तिकेंद्रों के कार्यकर्ताओं से अपील है कि वो जनता के बीच सक्रिय रूप से केंद्र और प्रदेश सरकार के कार्यों को मजबूती से रखें। जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश चंद तिवारी ने कहा ...