सोनभद्र, अगस्त 8 -- बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय विकास खंड के ब्लाक सभागार में गुरुवार को जिला निर्वाचन कार्यालय के तत्वावधान में पंचायत चुनाव से संबंधित बूथ लेवल अधिकारियों का प्रशिक्षण व स्टेशनरी सामाग्री का वितरण किया गया। प्रशिक्षण के बाद 18 अगस्त तक घर घर जाकर बूथ लेवल अधिकारी मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। इसको लेकर गुरुवार को सभी को प्रशिक्षित किया गया। स्टेशनरी सामाग्री का वितरण किया गया। प्रशिक्षण के दौरान कर्मियों द्वारा समस्याओं को लेकर ज्ञापन भी सौंपा गया। शिक्षकों की मांग थी की कार्यक्षेत्र से काफी दूर ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही अन्य समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर सहायक निर्वाचन अधिकारी जगरूप सिंह, कनिष्ठ सहायक रमेश, मोनू मतदाता पंजीकरण केंद्र प्रभारी दुद्धी, खंड विकास अधिकारी उत्कर्ष सक्सेना...