चम्पावत, जून 29 -- लोहाघाट। विकास खंड लोहाघाट के बांकू गांव में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बैठक की गई। जिसमें मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया। डीएम मनीष कुमार के दिशा निर्देशन पर ग्राम पंचायत बांकू में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए जिला पंचायती राज अधिकारी भूपेंद्र कुमार आर्य ने विशेष मतदाता जागरूकता अभियान का संचालन किया। अभियान के तहत ग्रामीणों को अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रोत्साहित करते हुए बताया गया कि प्रत्येक वोट की अहम भूमिका होती है। मतदान केवल एक अधिकार नहीं, बल्कि विकास की नींव है। उपस्थित ग्रामीणों से अपील की गई कि वे निर्भीक होकर निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान में भाग लें। जिससे गांव के उज्जवल भविष्य के लिए सही प्रतिनिधि का चयन करें। अभियान में उन्होंने विशेष रुप से युवाओं, महिलाओं और पहली बार...