बेगुसराय, जून 13 -- छौड़ाही। छौड़ाही प्रखंड में नौ जुलाई को पंचायत चुनाव को लेकर होने वाली मतदान को लेकर चुनावी प्रक्रिया शुरू हो गयी। इस क्रम मे प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ रामपुकार यादव ने बताया कि चुनाव को लेकर 13 जुलाई को प्रपत्र 5 का प्रकाशन कर दिया गया है। कुछ इसी प्रकार 14 से 20 जून तक नामांकन भरा जायेगा। वहीं 21 से 23 जून तक नामांकन प्रपत्र की संविक्षा की जायेगी। नाम वापसी की तिथि 24-25 जून को रखी गयी है। 26 जून को प्रतीक चिन्ह का आवंटन किया जाएगा। इन सबों के बाद नौ जुलाई को मतदान व 11 जुलाई को प्रखंड मुख्यालय परिसर मे मतगणना की जाएगी। नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही प्रखंड में चुनावी चर्चा गरम हो गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...