बिजनौर, जनवरी 7 -- अपना दल एस की बैठक में संगठन को मजबूत करने के लिए कार्याकर्ताओं को जुट जाने के लिए अपील की गई। जिला कैम्प कार्यालय में हुई बैठक में संगठन को मजबूत करने, विस्तार की रणनीति बनाने व आगामी जिला पंचायत चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र चौधरी ने कहा कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य और भ्रष्टाचार विरोध को चुनावी एजेंडा बनाया जाएगा। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र चौधरी ने की। मौके पर वकील अहमद, हिमांशु, दीपक, यशपाल, आरिफ, मोबीन, लाभ सिंह, मोहित, उपासना राजपूत कर्मजीत कोर, रामावतार सिंह, बबलू, अंश चौधरी, अमित वर्मा, सोनिया मलिक, कपिल सिंह, भारत सिंह आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...