कानपुर, मार्च 1 -- कानपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए एडीएम सिटी डॉ. राजेश कुमार की ओर से जिले की चारों तहसील के एसडीएम से बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) और पर्यवेक्षकों के नाम मांगे गए हैं। तीन हजार मतदाताओं पर एक बीएलओ की तैनाती की जाएगी। ये बीएलओ मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने और हटाने का काम करेंगे। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में मतदाता सूची संशोधित करने के लिए बीएलओ का ब्यौरा इकट्ठा कर इसे राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगा। जिला प्रशासन भी पंचायत चुनाव की घोषणा से पहले इसकी तैयारी कर रहा है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायत के चुनाव के लिए मतदान होते हैं। सदर, घाटमपुर, नर्वल और बिल्हौर एसडीएम को पत्र भेजकर बीएलओ का ब्योरा मांगा गया है। एडीएम ...