टिहरी, जून 30 -- जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचस्थानी) नितिका खंडेलवाल ने राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के क्रम में जिले के सभी ब्लॉक में ग्राम पंचायत सदस्यों, प्रधानों, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन के लिए अधिसूचना जारी की है। डीएम नितिका ने बताया कि जिले में पहले चरण में जौनपुर, प्रतापनगर, जाखणीधार, थौलधार और भिलंगना जबकि दूसरे चरण में कीर्तिनगर, देवप्रयाग, नरेंद्रनगर और चंबा ब्लॉक में चुनाव होगा। 2 से 5 जुलाई तक सुबह 8 से अपराह्न 4 बजे तक नामांकन, 7 से 9 जुलाई तक नामांकन पत्रों की जांच, 10 से 11 जुलाई को नाम वापसी होगी। जबकि पहले चरण के चुनाव के लिए निर्वाचन प्रतीक का आवंटन 14 और द्वितीय चरण के लिए 18 जुलाई को होगा। पहले चरण का मतदान 24 और द्वितीय चरण का 28 जबकि मतगतणना और परिणाम की घोषणा 31 जुलाई को होगी...