अमरोहा, जुलाई 15 -- पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग से मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान का कार्यक्रम जारी कर दिया है। अब जिला स्तर पर मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान चलाया जाएगा। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। जिले में करीब एक हजार बीएलओ मतदाता सूची कार्य को संपादित कराएंगे। डीएम निधि गुप्ता ने बताया कि पुनरीक्षण अभियान का आदेश आ गया है। जल्द विभिन्न विभागों के बीएलओ को इस काम में लगाया जाएगा। बीएलओ पुरानी सूची से मृतकों आदि के नाम हटाने का काम करेंगे। प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक पुनरीक्षण कार्यक्रम की शुरुआत 18 जुलाई से होगी। 15 जनवरी 2026 को अंतिम प्रकाशन होगा। 18 जुलाई से 13 अगस्त तक स्टेशनरी का वितरण होगा। 23 से 29 सितंबर तक इन आवेदनों की डोर टू डोर जांच होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...