महाराजगंज, दिसम्बर 9 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर ग्राम पंचायतों में सियासत तेज हो गई है। आरक्षण को लेकर भी बहस छिड़ी है। इसके साथ ही वर्तमान प्रधान के खिलाफ शिकायतों की संख्या भी बढ़ने लगी है। हाल ही में शिकायत के बाद हुई जांच में डीएम ने दो प्रधानों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया है। वहीं शासन ने पिछली पंचायत चुनाव के बैठक व कार्यकाल समाप्त होने की तिथि भी मांगा है, जिससे उम्मीद जताया जा रहा है कि जून व जुलाई के पहले पंचायत चुनाव पूरा करा लिया जाएगा। पिछला त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अप्रैल से शुरू होकर मई 2021 में समाप्त हुआ था। जिसमें प्रधान व सदस्य का कार्यकाल जून व जिला पंचायत सदस्य व क्षेत्र पंचायत सदस्रू का कार्यकाल जुलाई 2026 में पूरा होगा। चुनाव को समय से कराने के लिए ग्राम पंचायतों के परिसीमन की...