विकासनगर, जुलाई 26 -- 24 जुलाई को हुए मतदान को लेकर शुक्रवार देर रात उदियाबाग में दो प्रधान प्रत्याशी के पति और उनके समर्थकों में विवाद हो गया। विवाद बढ़ते-बढ़ते मारपीट में तब्दील हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी-डंडे और लात-घूंसे चलने लगे। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से दोनों पक्षों को शांत कराया। पुलिस ने इस दौरान उग्र प्रदर्शन करने वाले छह लोगों को गिरफ्तार कर क्षेत्र में पुलिस तैनात कर दी। मामले को लेकर बाजार चौकी में देर रात तक हंगामा चलता रहा। विवाद में शामिल 37 लोगों को पुलिस ने नोटिस जारी किया है। पंचायत चुनाव में मतदान के बाद आपसी प्रतिद्वंद्विता सामने आने लगी है। गुरुवार को मतदान के बाद शुक्रवार रात को कोतवाली क्षेत्र के उदियाबाग में वोट देने और न देने को लेकर प्रधान पद के दो प्रत्याशियों के पति और स...