शामली, नवम्बर 16 -- आगामी पंचायत चुनावों के मद्देनजर कैराना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से पुलिस-प्रशासन अलर्ट हो गया है। रविवार को कोतवाली परिसर में सीओ श्याम सिंह व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री ने क्षेत्र के गणमान्य लोगों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, ग्राम प्रधान प्रतिनिधियों और संभावित उम्मीदवारों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। रविवार को कोतवाली में आयोजित बैठक के दौरान अधिकारियों ने कहा कि चुनावी माहौल में द्वेषभावना या उकसावे से बचते हुए आपसी भाईचारा कायम रखा जाए, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में शांति और सद्भाव का वातावरण बना रहे। उन्होंने कहा कि चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के विवादों को सामाजिक स्तर पर ही सुलझाने की का प्रयास किया। उन्होंने संभावित उम्मीदवा...