लखीमपुरखीरी, जुलाई 15 -- पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बीएलओ की नियुक्ति के बाद अब निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची अपडेट करने का कार्यक्रम जारी कर दिया है। 14 अगस्त से 29 सितम्बर तक बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सूची अपडेट करेंगे। मृतको के नाम सूची से हटाए जाएंगे वहीं एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं के नाम मतदाता सूची में शामिल किए जाएंगे। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के मुताबिक 18 जुलाई से 13 अगस्त तक बीएलओ व पर्यवेक्षकों को उनके कार्य क्षेत्र का आवंटन, प्रशिक्षण व स्टेशनरी का वितरण किया जाएगा। इसके बाद 14 अगस्त से डोर-टू-डोर मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम शुरू होगा। वहीं मतदाता सूची में नाम शामिल करने, कटवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन 29 सितम्बर तक किए जा सक...