अमरोहा, अगस्त 1 -- पंचायत चुनाव के वार्ड पुनर्गठन सूची पर गुरुवार को तीसरे दिन 11 आपत्तियां दाखिल की गई, अब तक 17 आपत्तियां दाखिल की जा चुकी हैं। दो अगस्त तक मिलने वाली आपत्तियों पर विचार किया जाएगा। डीपीआरओ पारुल सिसोदिया ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य के वार्ड पर अब तक 16 आपत्तियां प्राप्त हुई हैं जबकि बीडीसी वार्ड पर एक आपत्ति अभी तक प्राप्त हुई है। दो अगस्त तक प्राप्त होने वाली आपत्तियों पर विचार किया जाएगा। तीन से पांच अगस्त तक आपत्तियों की जांच की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...