काशीपुर, जुलाई 17 -- काशीपुर संवाददाता। कुंडेश्वरी चौकी पुलिस ने पंचायत चुनाव के लिए कार में लाई जा रही दस पेटी अवैध विदेशी शराब के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। कार सीज कर दी गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया। बुधवार की रात मुखबिर ने कुंडेश्वरी पुलिस को सूचना दी। कहा कि गढ़वाल कॉलोनी, जैतपुर मोड के पास तीन युवक गाड़ी में अवैध रूप से विदेशी शराब ले जा रहे हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम को कार में सवार तीन युवक दस पेटी अंग्रेजी शराब के साथ मिले। पूछताछ करने पर उनके द्वारा कोई भी कागज नहीं दिखाया गया। इस पर टीम ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम आदर्श गुरंग पुत्र रवि गुरंग निवासी वैशाली कॉलोनी, अंकित ठाकुर पुत्र ओमप्रकाश ठाकुर निवासी आवास विकास, रविंद्र पाल पु...