बागेश्वर, जुलाई 20 -- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन ने शेडो मतदान केंद्रों में व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष रणनीति तैयार की है। जिले में कुल 51 शेडो मतदान केंद्र चिह्नित किए गए हैं। कई चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए बागेश्वर प्रशासन ने शेडो केंद्रों में रूट संचालन हेतु शिक्षक स्टाफ या अन्य तृतीय श्रेणी कर्मचारी उपलब्ध कराने का प्रस्ताव तैयार किया है। बता दें कि पिछली बार जिले में तीन चरणों में चुनाव हुए थे, लेकिन इस बार बागेश्वर जिले में एक ही चरण में मतदान कराया जा रहा है। इसके चलते प्रशासनिक और लॉजिस्टिक व्यवस्थाओं का भार भी अधिक बढ़ रहा है। चुनाव के दिन सूचना संप्रेषण, सामग्री आपूर्ति और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शेडो केंद्रों में विशेष ड्यूटी स्टाफ की आवश्यकता होती है। बता दें कि राजकीय कर्मचारियों की बड़ी स...