लखनऊ, जुलाई 11 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य 18 जुलाई से शुरू किया जाएगा। अंतिम मतदाता सूची 15 जनवरी 2026 को जारी की जाएगी। मार्च-अप्रैल 2026 तक पंचायत चुनाव कराए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को मतदाता सूची के पुनरीक्षण का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया। फिलहाल, अब पंचायत चुनावों की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त राज प्रताप सिंह के मुताबिक, किसी ग्राम पंचायत के आंशिक भाग के किसी अन्य ग्राम पंचायत व नगरीय निकाय में समाहित होने की स्थिति में विलोपन एवं मतदाता सूची के प्रिंट कराने की कार्रवाई और बीएलओ व पर्यवेक्षकों को उनके कार्य क्षेत्र का आवंटन उन्हें तत्संबंधी जानकारी व प्रशिक्षण देने के साथ ही स्टेशनरी के वितरण का कार्य 18 जुलाई से 13 अगस्त तक कि...