जौनपुर, दिसम्बर 10 -- जौनपुर, संवाददाता। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी तेज हो गई है। चुनाव के लिए एक करोड़ 61 लाख 76 हजार मतपत्र जिले में पहुंच चुका है। इन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच कृषि भवन के हाल में डबल लाक में रखा गया है। मौजूदा समय में जिले में बूथों की संख्या 5091 है। हालांकि मतदाता पुनरीक्षण के बाद यह संख्या बढ़ सकती है। 1734 ग्राम पंचायतों में मतदाताओं की संख्या 36 लाख 19 हजार 957 हैं। इसमें 18 लाख 88 हजार 535 पुरुष तो महिला मतदाता 17 लाख 31 हजार 422 हैं। इसमें सदस्य ग्राम पंचायत के सफेद मतपत्र का प्रयोग किया जाएगा। वहीं ग्राम प्रधान के हरे रंग के मतपत्र का प्रयोग करेंगे। क्षेत्र पंचायत सदस्य का मतपत्र नीला, जबकि जिला पंचायत सदस्य का मतपत्र गुलाबी रंग का होगा। यह चार, छह, नौ चिन्ह, 12,18,24, 27,36 व 45 चिन्ह वाले मतपत्र हैं।

हि...