विकासनगर, जुलाई 15 -- पंचायत चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार तेज होते ही शराब की तस्करी भी बढ़ने लगी है। मंगलवार को आबकारी विभाग ने चकराता क्षेत्र के कोटी कनासर के पास से यूटिलिटी में लाई जा रही साठ पेटी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यह शराब पंचायत चुनाव के लिए लाई जा रही है। आबकारी विभाग की ओर से इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है। आबकारी आयुक्त के निर्देश पर विभाग ने पंचायत चुनाव में अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए के लिए टीम का गठन किया है। सोमवार को संयुक्त आयुक्त रमेश चौहान के नेतृत्व में टीम ने चकराता क्षेत्र के कोटि कनासर के पास चेकिंग की। इस दौरान हिमाचल प्रदेश की ओर से आ रही एक पिकअप वाहन रोका तो उसमें दो लोग बैठे थे। वाहन को चेक किया गया तो उसमें साठ पेटी हिमाचल म...