मैनपुरी, सितम्बर 3 -- पंचायत चुनाव की घोषणा अभी नहीं हुई है लेकिन सरकार ने पंचायत चुनाव की वोटर लिस्ट को अपडेट करने की कार्रवाई शुरू करा दी है। सरकार के निर्देश पर वोटर लिस्ट को अपडेट करने के लिए 900 से अधिक बीएलओ लगाए गए हैं जो घर-घर जाकर वोटर लिस्ट का सत्यापन कर रहे हैं। जो लोग 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके हैं उनके नाम बढ़ाए जाने की कार्रवाई शुरू हो गई है। इसके अलावा स्थानांतरित वोटर, मृतक वोटरों के नाम सूची से हटाने का अभियान भी शुरू हो गया है। वर्तमान में 1207191 मतदाताओं के नाम पंचायत चुनाव की वोटर लिस्ट में शामिल हैं। पंचायत चुनाव जिले की 549 ग्राम पंचायतों में कराए जाएंगे। यहां 549 ग्राम प्रधानों का चुनाव होगा। इसके अलावा 6967 पंचायत सदस्यों का चुनाव भी कराया जाएगा। नौ क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष और 761 क्षेत्र पंचायत सदस्यों का चुनाव भ...