लखनऊ, जुलाई 17 -- अगले वर्ष होने वाले पंचायत चुनाव के लिए वार्डों के परिसीमन का कार्य शुक्रवार से शुरू किया जाएगा। जिलों की ग्राम पंचायतों के वार्डों के आंशिक परिसीमन का कार्य शुरू होगा। नगरीय क्षेत्रों में आने के कारण 504 ग्राम पंचायतें इस बार घट गई हैं। ऐसे में अब वार्डों का भी नए सिरे से पुनर्गठन किया जाएगा। पंचायतीराज विभाग की ओर से सभी जिलों को निर्देश दिए गए हैं कि तय समय-सीमा के भीतर वार्डों के परिसीमन का कार्य किया जाए। ग्राम पंचायतवार जनसंख्या के निर्धारण की प्रक्रिया शुक्रवार से लेकर 22 जुलाई तक चलेगी। 23 जुलाई से 28 जुलाई तक वार्डों की प्रस्तावित सूची तैयार की जाएगी और उसका प्रकाशन होगा। 29 जुलाई से दो अगस्त तक वार्डों के गठन पर आपत्तियां ली जाएंगी और इन आपत्तियों का निस्तारण तीन अगस्त से पांच अगस्त तक किया जाएगा। वहीं छह अगस्त...