अंबेडकर नगर, जुलाई 18 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। आगामी साल में पंचायतों का चुनाव होगा। त्रिस्तरीय पंचायतों का चुनाव कराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले चरण में वार्डों का पुर्नगठन होगा। वहीं दूसरे में वोटर लिस्ट तैयार होगी और तीसरे चरण में वार्डों का आरक्षण निर्धारित होगा। इसके बाद चुनाव होगा। फिलहाल पहले दो चरण की चुनावी प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले चरण में ग्राम पंचायतों के वार्डों के गठन की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू होगी। वार्डों के गठन की प्रक्रिया 13 अगस्त तक पूरी होगी। इसकी अधिसूचना जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय)/जिलाधिकारी अनुपम शुक्ल ने जारी कर दी है। इस अवधि (18 जुलाई से 13 अगस्त) में किसी ग्राम पंचायत के आंशिक भाग के किसी अन्य ग्राम पंचायत अथवा नगर निकाय में शामिल हो जाने की स्थिति में नए सिरे से वार्डों का ...