लखनऊ, अगस्त 30 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता राष्ट्रीय लोकदल ( रालोद) प्रदेश में अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव को पूरी ताकत से लड़ेगा। गांव -गांव जन संपर्क अभियान चलाया जाएगा। लोगों को पार्टी से जोड़ा जाएगा। पार्टी अकेले पंचायत चुनाव लड़ेगी। यह निर्णय शनिवार को राजधानी स्थित पार्टी कार्यालय में पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में लिया गया। पंचायत चुनाव संचालन समिति के संयोजक व राष्ट्रीय सचिव डॉ. कुलदीप उज्ज्वल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में गांव- गांव बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने के लिए अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। बैठक में रालोद के राष्ट्रीय महासचिव अनिल दुबे ने कहा कि पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी। जिलों में गठित होने वाली कमेटी की जिम्मेदारी जिला अध्यक्षों को दी गई है। जिलों की कमेटी की निगरानी प्रदेश स्तर पर गठित टीम ...