महाराजगंज, जुलाई 16 -- महराजगंज, निज संवाददाता। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2026 के लिए वृहद मतदाता पुनरीक्षण अभियान का आगाज हो गया है। राज्य निर्वाचन आयुक्त के निर्देश के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी-जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने मतदाता पुनरीक्षण अभियान की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके तहत एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूरा करने वाले युवक-युवतियां नए मतदाता बनाए जाएंगे। इसके साथ ही बीएलओ द्वारा छूटे लोगों को मतदाता बनाने, मृतकों, विवाह हो चुके युवतियों का नाम काटने,संशोधन, परिवर्धन, विलोपन आदि का काम किया जाएगा। समय सारणी के अनुसार 18 जुलाई से 13 अगस्त के बीच किसी ग्राम पंचायत के आंशिक भाग के किसी अन्य ग्राम पंचायत अथवा नगरीय निकाय में समाहित होने की स्थिति में विलोपन व मतदाता सूची के प्रिंट करने की कार्यवाही की जाएगी। इसी अवधि में बीएल...