बागपत, जुलाई 15 -- प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों का बिगुल बज चुका है। घर-घर मतदाताओं की गणना, सर्वेक्षण और हस्तलिखित मसौदा तैयार करने काम 14 अगस्त से 29 सितंबर के बीच होगा। एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले सभी पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में शामिल किए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूचियों को संशोधन करने के लिए विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। जारी अधिसूचना के अनुसार किसी ग्राम पंचायत के आंशिक भाग के किसी अन्य ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकाय में शामिल होने की स्थिति में ग्राम पंचायत की समाप्ति एवं मतदाता सूची प्रिंट करने की कार्रवाई 18 जुलाई से 13 अगस्त के बीच होगी। इसी अवधि में बीएलओ और पर्यवेक्षकों को उनके कार्य क्षेत्र आवंटन, प्रशिक्षण एवं स्टेशनरी बांटने का काम पूरा किया जाएगा। मतदाता सूच...