एटा, अक्टूबर 22 -- अगले वर्ष होने वाले पंचायत चुनावों की मतदाता सूची में इस बार संभावित 99 हजार से अधिक वोट कट गए। जबकि एक बनाए गए मतदाताओं की संख्या एक लाख 83 हजार से अधिक है। पंचायत चुनाव लड़ने वाले लोग एक-एक वोट पर नजर बनाए हुए हैं। पंचायत चुनाव के लिए घर-घर शुरू हुए मतदाता अभियान के लिए जिले भर में 1086 बीएलओ तैनात किए गए थे। आठों ब्लॉक क्षेत्र की सभी पंचायतों में यह कार्य किया गया था। कार्य में जुटे बीएलओ की ओर से संभावित मतदाता सूची की डिटेल जारी कर दी गई है। अभी तक जो आंकड़े बताए जा रहे हैं उसके हिसाब से सबसे अधिक 31 हजार से अधिक नए मतदाता ब्लॉक अलीगंज क्षेत्र में बनाए गए हैं, जबकि वोट कटने में भी ब्लॉक अलीगंज जनपद में सबसे आगे रहा है। यहां पर 17 हजार से अधिक वोट काटे गए हैं। वोट बनाने में सबसे कम मतदाताओं की संख्या ब्लाक मारहरा मे...