चम्पावत, जून 24 -- चम्पावत, संवाददाता। जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत डीएम मनीष कुमार के दिशा-निर्देशन में जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित सम्पन्नता सुनिश्चित करने को लेकर विभिन्न स्तरों पर व्यापक तैयारियाँ की जा रही हैं। चुनाव से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए नोडल, प्रभारी एवं सहायक नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। डीएम ने बताया कि उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीडीओ डॉ. जीएस खाती रहेंगे। कानून व्यवस्था के नोडल अधिकारी एसपी अजय गणपति, निर्वाचक नामावली के नोडल एडीएम जयवर्द्धन शर्मा, सभी एसडीएम को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी प्रकार प्रशिक्षण के लिए जीवन चंद्र कलौनी को नोडल अधिकारी, डॉ.एमपी जोशी और प्रकाश चंद्र उपाध्याय को प्रभारी नोडल अधिकारी, सीईओ मेहरबान सिंह बिष्ट को कार्मिक प्रबंधन का न...