प्रयागराज, अप्रैल 19 -- प्रयागराज। जिला पंचायत के रिक्त पदों के लिए मतदान दो मई को होगा। जिलाधिकारी ने प्रधान के पांच, सदस्य ग्राम पंचायत के 65 और सदस्य क्षेत्र पंचायत के सात पदों के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। 22 अप्रैल को नामाकंन पत्रों का वितरण सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक होगा। 23 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच सुबह 10 बजे से होगी, नाम वासी 24 अप्रैल को सुबह 10 बजे से शाम तीन बजे तक इसके बाद प्रतीक आवंटन होगा। दो मई को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा और पांच मई को सुबह आठ बजे से मतगणना होगी। नामांकन पत्र से मतगणना तक के सभी काम ब्लॉक मुख्यालय पर होगा। मतदान जारी किए गए केंद्रों पर होगी। प्रधान के लिए करछना के बघेड़ा में ओबीसी महिला सीट पर, कौंधियारा के एकौनी की महिला सीट, बड़गोहना कला की अनारक्षित सीट, बकरावां की अनारक्ष...