अलीगढ़, जुलाई 17 -- कांग्रेस पार्टी संगठन सृजन कार्यक्रम के जरिए सूबे में खोई हुई जमीन तलाशन में जुट गई है। लोकसभा व विधानसभा चुनाव की तस्वीर से बाहर रहने वाली कांग्रेस पार्टी पंचायत चुनाव से पैर जमाने की कोशिश कर रही है। गुरुवार को अलीगढ़ आए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं उप्र प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि यूपी में कांग्रेस अपने बलबूते पंचायत व निकाय चुनाव लड़ेगी। भाजपा को मात देने के लिए कांग्रेस रणनीति बना रही है। कांग्रेस के संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत गुरुवार को अलीगढ़ के मैरिस रोड पर ब्रज प्रांत सम्मेलन व समीक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें ब्रज प्रांत के 13 जिले शामिल हुए, जिसमें जिला, महानगर, ब्लाक, बूथ व वार्ड के अध्यक्षों से महासचिव अविनाश पांडेय, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, राष्ट्रीय सचिव तौकारी आलम मुखातिब हुए। कहा ...