नैनीताल, जून 18 -- बेतालघाट, संवाददाता। नकुवा बुबू प्रांगण में बुधवार को महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष खष्टी बिष्ट के नेतृत्व में आम बैठक हुई। इस दौरान आगामी पंचायत चुनाव के लिए कमर कसने और एकजुट होने का आह्वान किया गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पंचायत चुनाव नजदीक आ चुके हैं। ऐसे में सभी महिला कांग्रेसी अपने संगठन को मजबूत करते हुए अपने जनप्रतिनिधि को चुनकर ब्लॉक और जिला पंचायत में पहुंचाने की पूरी कोशिश करें। अधिक से अधिक महिलाएं पंचायत चुनाव में भागीदारी दें। उन्होंने कहा कि समाज में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचारों के विरोध में अपनी आवाज बुलंद करें। कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की मांग पर आज मोदी सरकार को जातीय जनगणना करनी पड़ रही है। इससे सभी समुदाय के लोगों का फायदा होगा। वक्ताओं ने कहा कि सड़क, बि...