आजमगढ़, जून 13 -- आजमगढ़, संवाददाता। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कवायद शुरू हो गई है। पंचायती राज निदेशक ने जिला प्रशासन से ग्राम पंचायतों की आबादी का विवरण मांगा है। जिसके बाद जिला पंचायतराज विभाग ग्राम पंचायतों की जनसंख्या का डाटा एकत्रित करने में जुट गया है। 20 जून तक डाटा शासन को भेजने का निर्देश दिया गया है। ग्राम पंचायतों में आबादी का डाटा वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर तैयार किया जा रहा है। डाटा तैयार करने के लिए सभी ब्लॉकों के एडीओ पंचायत को पीआरडी पोर्टल पर आनलाइन डाटा फीडिंग करने का निर्देश दिया गया है। जबकि संबंधित डीपीओ को डाटा फीडिंग के कार्यों की निगरानी के आदेश दिए गए हैं। विभागीय पोर्टल डाटा फीडिंग के अलावा इसकी हार्ड कॉपी निदेशालय को भेजी जाएगी। विभागीय पोर्टल पर अपलोड ग्राम पंचायतों की आबादी के आधार पर शासन स...