प्रयागराज, अप्रैल 21 -- प्रयागराज। पंचायत के रिक्त पदों के लिए मंगलवार को ब्लॉक मुख्यालयों पर सुबह 10 बजे से नामांकन पत्रों की बिक्री होगी। शाम चार बजे तक नामांकन पत्र जमा करना है। 23 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच सुबह 10 बजे से होगी, नाम वापसी 24 अप्रैल को सुबह 10 बजे से दोपहत तीन बजे तक होगी और इसके बाद प्रतीक आवंटन होगा। दो मई को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा और पांच मई को सुबह आठ बजे से मतगणना होगी। नामांकन पत्र से मतगणना तक के सभी काम ब्लॉक मुख्यालय पर होगा। मतदान जारी किए गए केंद्रों पर होगी। इस बार प्रधान के पांच, सदस्य ग्राम पंचायत के 65 और सदस्य क्षेत्र पंचायत के सात रिक्त पदों के लिए मतदान होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...