रुद्रप्रयाग, जुलाई 4 -- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नियुक्त कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण 7 जुलाई से क्रीड़ा भवन अगस्त्यमुनि में होगा। पहले दिन पीठासीन अधिकारी एवं दूसरे दिन मतदान अधिकारी-प्रथम को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतीक जैन के निर्देशों पर त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की तैयारियों को देखते हुए नियुक्त नोडल अधिकारी प्रशिक्षण एवं मुख्य कृषि अधिकारी लोकेन्द्र बिष्ट ने बताया कि कार्मिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के अनुसार प्रथम चरण का प्रशिक्षण 7 जुलाई को क्रीड़ा भवन अगस्त्यमुनि मे प्रातः 10 बजे से होगा जिसमें पीठासीन अधिकारी प्रतिभाग करेगें, जबकि दूसरे दिन 8 जुलाई को मतदान अधिकारी प्रथम को प्रातः 10 से 5 बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण दो पालियों में दिया जाएगा। प्रथम पाली में सामान्य प्रशिक्षण व द्वि...