प्रयागराज, मई 23 -- प्रयागराज। अमृत भारत स्टेशन लोकार्पण में शामिल होने आई केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने पंचायत चुनाव पर पूछे गए सवाल पर कहा कि इस चुनाव के लिए हमारी गठबंधन पर तो बात नहीं हुई है, लेकिन हमारी पार्टी अपने स्तर पर पंचायत चुनाव में उतरने की पूरी तैयारी कर रही है। केंद्रीय राज्यमंत्री करछना रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि 11 साल में भारतीय रेलवे ने अभूतपूर्व गौरवगाथा लिखी है, आज पूरा देश रेलवे की सुविधाओं पर गर्व करता है। अनुप्रिया पटेल ने कहा कि पिछले 11 साल में मुख्य रूप से चार स्तंभों पर काम हुआ, जिसमें रेलवे के ढांचे का आधुनिकरण, विस्तार, कनेक्टिविटी, रोजगार को बढ़ावा देना शामिल है। कार्यक्रम के बाद जब स्थानीय पत्रकारों ने उनसे पंचायत चुनाव के ब...