देवरिया, दिसम्बर 31 -- देवरिया। आने वाले कुछ दिनों में पंचायत चुनाव होने हैं। इसकी तैयारी में दावेदार अभी से जुट गए हैं। कभी लोगों के सुख-दुख में दूर से भी रिश्ता नहीं रखने वाले दावेदार आजकल उनके दरवाजे पर पहुंच हाल-जान जानने में लग गए हैं। हर-कोई अपने वोटरों को सहजने में लगा है। ग्राम पंचायतों का मई-जून और जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत का जुलाई 2026 में कार्यकाल खत्म हो रहा है। उसके बाद जिले की 1121 ग्राम पंचायतों में चुनाव का बिगुल फूंक जाएगा। चुनाव में दावेदारी पेश करने वाले लोगों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि अभी ग्राम पंचायतों का आरक्षण घोषित नहीं हुआ है, फिर भी लोग अपने स्तर से कयास लगाना शुरू कर दिए हैं। परदेश में कमाई करने वाले लोग भी चुनाव मैदान में उतरने को गांव पहुंच गए हैं। भावी प्रत्याशी मतदाताओं के दरवाजे-दरवाजे पहुंच...