रुद्रपुर, जुलाई 21 -- रुद्रपुर, संवाददाता। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान की तैयारियां तेज हो गई हैं। रुद्रपुर विकासखंड के सभी मतदान केंद्रों के लिए सोमवार को पोलिंग पार्टियों का गठन कर लिया गया है। ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के कुल 491 पदों पर 28 जुलाई को मतदान किया जाना है। इस चुनाव में कुल 92,223 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। निर्वाचन अधिकारी डॉ. महेश जोशी ने बताया कि रुद्रपुर विकासखंड में छतरपुर में निर्विरोध ग्राम प्रधान के चुने जाने से इस सीट पर चुनाव नहीं होंगे। इसके अलावा 97 ग्राम पंचायत सदस्य, 209 ग्राम प्रधान, 181 क्षेत्र पंचायत सदस्य व चार जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव होंगे। इसके लिए 183 पोलिंग बूथों का चयन किया है, जिसके लिए 183 पोलिंग पार्टियों का गठन कर लिया गया है। रामपु...