मिर्जापुर, जुलाई 15 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम प्रियंका निरंजन ने पंचायत चुनाव के निर्वाचक नामावली के पुनर्रीक्षण के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कार्यक्रम जारी कर दिया है। मतदाता सूची पुनर्रीक्षण के लिए बीएलओ व पर्यवेक्षकों के कार्यक्षेत्र का भी आवंटन कर दिया गया है। मतदाता सूची में नये मतदाता 18 जुलाई से 13 अगस्त के बीच अपना नाम दर्ज करा सकते है। जिले में पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची के पुनर्रीक्षण का कार्य 18 जुलाई से शुरु होगा। यह 13 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान किसी ग्राम पंचायत के आंशिक भाग के किसी अन्य ग्राम पंचायत या नगर निकाय में शामिल होने की स्थिति में विलोपन एवं मतदाता सूची के प्रिंट करने की कार्यवाही की जाएगी। वहीं बीएलओ 14 अगस्त से 29 सितंबर तक घर-घर जा कर 18 वर्ष उम्र पूरी करने वाले मतदाताओं...