आजमगढ़, जनवरी 11 -- आजमगढ़, संवाददाता। त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावलियों के वृहद पुनरीक्षण कराने की समय सारणी जारी की गई है। पंच स्थानीय/नगरीय सह जिला निर्वाचन अधिकारी राजाराम वर्मा ने बताया कि दावे/आपत्तियों के निस्तारण के बाद हस्तलिखित पांडुलिपियां तैयार करना, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में जमा करने के साथ संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं का सत्यापन/निस्तारण 7 जनवरी से 20 फरवरी तक होगा। दावे और आपत्तियों के निस्तारण के बाद पूरक सूचियों की कंप्यूटरीकरण की तैयारी, मतदान केंद्रों/स्थलों के निर्धारण की कारवाई की अवधि 21 फरवरी से 16 मार्च 2026 तक होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...