हल्द्वानी, जुलाई 13 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। पंचायत चुनाव की आचार संहिता के बीच पुलिस ने शराब की तस्करी कर रहे दो लोगों को दबोचा है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। काठगोदाम पुलिस ने शनिवार को चेकिंग के दौरान मल्ला काठगोदाम गेट के पास से कैलाश चंद्र सुयाल निवासी ग्राम सलड़ी अमृतपुर के कब्जे से 4 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की। वहीं हैड़ाखान रोड में पिकअप में ले जाई जा रही पांच पेटी शराब को भी पकड़ा है। आरोपी की पहचान नीरज सिंह निवासी मुरकुडिया हैड़ाखान के रूप में हुई है। इसके अलावा 70 लीटर कच्ची शराब के साथ चोरगलिया पुलिस ने जितेंद्र सिंह निवासी पिपलिया, शक्तिफार्म यूएस नगर को दबोचा है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...