विकासनगर, जून 28 -- पंचायत चुनाव पर लगी रोक हटने के बाद अब राजनैतिक दल फिर से सक्रिय हो गए हैं। नई अधिसूचना जारी होने से पहले ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों का शिलान्यास किया जा रहा है। शनिवार को सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर ने करीब डेढ़ करोड़ की लागत से बनने वाली सड़कों का शिलान्यास किया। सहसपुर विधान सभा के तहत चकराता रोड से केहरी गांव तक 30.76 लाख की लागत से बनने वाली सड़क और साईं विहार में 112.67 लाख की लागत से बनने वाली दो किमी लंबी सड़क का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शहर और गांव में भेदभाव किए बिना विकास कर रही है। गांवों का विकास सरकार की प्राथमिकता में शुमार है। कहा कि गांवों तक सड़क से होकर ही विकास पहुंचता है, जिससे पलायन पर भी रोक लगेगा। विधायक ने कहा कि अपनी हार के डर से कांग्रेस पंचायत चुनाव पर रोक लगाने क...