रुद्रपुर, जुलाई 26 -- रुद्रपुर, संवाददाता। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के दूसरे चरण का चुनावी शोर शनिवार शाम पांच बजे थम गया। रुद्रपुर, जसपुर और काशीपुर विकासखंड में 28 जुलाई को मतदान होना है। अब प्रत्याशी डोर-टू-डोर जनसंपर्क के जरिए मतदाताओं से समर्थन की अपील करेंगे। रविवार को पोलिंग पार्टियों की रवानगी होगी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 28 जुलाई को कुल 856 पदों के लिए मतदान कराया जाएगा। इनमें 612 ग्राम पंचायत सदस्य, 123 ग्राम प्रधान, 119 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 12 जिला पंचायत सदस्य पद शामिल हैं। इन सीटों के लिए कुल 1695 प्रत्याशी मैदान में हैं। सबसे ज्यादा मुकाबला प्रधान और जिला पंचायत सदस्य सीटों पर देखने को मिल रहा है। प्रत्याशी पूरी ताकत झोंकते हुए रैलियों, सभाओं और व्यक्तिगत संपर्क के जरिये मतदाताओं को साधने में ज...