फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 11 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अप्रैल, मईर् में संभावित हैं इसको देखते हुए चुनाव की हलचल तेज हो गयी है। ग्रामीण क्षेत्रों में दावेदार गोटें बिछाने में लगे हैं। मौजूदा प्रधान भी समीकरणों को देखते हुये ऐसे क्षेत्रों में काम कराने में लग गए हैं जिन क्षेत्रो में उन्हें पांच साल तक याद नही रही है। पूर्व प्रधान के अलावा नए दावेदार भी गांव में अपने अपने स्तर से मतदाताओं से जुगलबंदी बढा रहे हैं।् जनपद में इस बार 580 ग्राम पंचायतों में प्रधान पद के लिए चुनाव होगा। 14 ग्राम पंचायतें निकायों का गठन होने से कम हो गयी हैं। सर्वाधिक रोमांचक स्थिति प्रधान पद के इस चुनाव को लेकर देखने को मिलती है। यही वजह है कि प्रधान पद के लिए दावेदारों ने ग्राम पंचायतों में होर्डिंग और कटआउट तक लगा रखे हैं। कई ग्राम पंचाय...