बदायूं, दिसम्बर 22 -- बदायूं, संवाददाता। जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2026 को लेकर सरगर्मियां तेज हैं। हर गांव में नया प्रधान चुनाव जायेगा और परशीमन होने के बाद चुनाव लड़ने के लिए नये लोगों को मौका मिलेगा। इसके लिए फिलहाल तो निर्वाचन आयोग ने मतदाता पुनिरीक्षण का कार्य संपन्न कराया है। जिसका कल 23 दिसंबर को अनंतिम प्रकाशन होगा। फिलहाल इस बार पंचायत चुनाव को लेकर अलग होड़ है जनपद में हजारों की संख्या में पहली बार युवा वोट करेंगे और अपना प्रधान चुनेंगे। इसमें केवल प्रधान ही नहीं उनके साथ-साथ जिला पंचायत सदस्, बीडीसी सदस्य और वार्ड सदस्य को भी चुनेंगे। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2026 में मई महीने से पहले संपन्न हो जायेंगे। इसके लिए जिले में निर्वाचन आयोग ने पुनिरीक्षण का कार्य पूरा कर दिया है। यह पंचायत चुनाव जनपद में 15 ब्लाक और 1037 ग्राम ...