रुद्रपुर, जून 17 -- रुद्रपुर, संवाददाता। मंगलवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 की तैयारियों को लेकर वर्चुअल समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन शीघ्र होने है। इसलिए डीएम व जिला निर्वाचन अधिकारी सभी तैयारियां पूर्ण कर आरओ व एआरओ की शीघ्र तैनाती करें। उन्होंने कहा कि स्ट्रॉग रूम, मतगणना स्थल चिह्नित कर रिपोर्ट आयोग को भेजे। निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि मतदेय स्थलों व संवेदनशील मतदेय स्थल चिह्नित कर सुरक्षा के दृष्टिगत प्लान भी तैयार कर लें। उन्होंने कहा कि मतदेय स्थलों का रूट चार्ट तैयार कर पर्याप्त वाहनों की व्यवस्था करें। जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि निर्वाचन को सफलतापूर्वक सम्पादन करने के लिए कार्मिकों की डाटा फिडिंग कार्य किया जा रहा है। नोडल ...