लखनऊ, नवम्बर 3 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता पंचायत चुनाव की मतदाता सूची में लगभग 52 लाख डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम काटे जा सकते हैं। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जिलों को पत्र भेजा गया है और 15 नवंबर तक सत्यापन का काम पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। मगर जिलों में जांच की कछुआ चाल से की जा रही है। ऐसे में 15 जनवरी को अंतिम मतदाता सूची जारी करने से पहले यह काम पूरा होना बड़ी चुनौती बन गया है। प्रदेश में पंचायत चुनाव की मतदाता सूची में 12.43 करोड़ मतदाताओं के नाम दर्ज हैं। 90.76 लाख मतदाताओं के नाम एक से लेकर आठ-आठ बार दर्ज हैं और कई मतदाता तो ऐसे भी हैं जो कहीं और दूसरी जगह चले गया या अब इस दुनिया में नहीं हैं। ऐसे में इनका नाम काटने के लिए जिलाधिकारियों को अगस्त में ही पत्र भेजा गया था लेकिन जिलों में अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए हैं। अभी ...