इटावा औरैया, दिसम्बर 24 -- इटावा। पंचायत चुनाव की मतदाता सूची का अंनतिम प्रकाशन कर दिया गया है और इस पर दावे आपत्तियां मांगी गई हैं। यह दावे और आपत्तियां 30 दिसंबर तक दी जा सकती हैं । इनके निस्तारण के बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा । अपर जिला अधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने कहा है कि मतदाता सूची तहसील मुख्यालय और ब्लॉक मुख्यालय पर उपलब्ध है। बीएल ओ के पास भी मतदाता सूची देखी जा सकती है । यदि किसी का नाम मतदाता सूची में शामिल होने से रह गया है तो वे संबंधित फार्म भर सकते हैं। यह कार्य 30 दिसंबर तक किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...